=> इंटरनेशनल एयरोस्पेस प्रदर्शनी में विश्व का पहला थ्री-डी प्रिंटेड विमान थॉर प्रदर्शित

 

एयरबस द्वारा बर्लिन में आयोजित इंटरनेशनल एयरोस्पेस प्रदर्शनी में 1 जून 2016 को विश्व का पहला थ्री-डी प्रिंटेड विमान थॉर प्रस्तुत किया गया.

थॉर नामक यह ड्रोन हाई-टेक वस्तुओं को असल जीवन में उपयोग किये जाने के प्रयोग का एक हिस्सा है. यह किसी सफेद विमान जैसा दिखता है. 

थ्री-डी प्रिंटेड विमान - थॉर

•    यह केवल तीन भागों द्वारा तैयार विश्व का पहला थ्री-डी प्रिंटेड विमान है.

•    इसमें कोई खिड़की नहीं है, इसका वजन 21 किलोग्राम (46 पाउंड) एवं इसकी लम्बाई चार मीटर (13 फीट) से कम है. यह हल्का, तीव्र एवं सस्ता विकल्प है.

•    केवल इलेक्ट्रिक वस्तुओं के अतिरिक्त सभी भाग थ्री-डी प्रिंट से तैयार किये गये हैं.

•    इसकी प्रारंभिक उड़ान नवम्बर 2015 को जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में की गयी थी.

•    एयरबस एवं बोइंग में भी थ्री-डी प्रिंट का प्रयोग होता है. इनमें ए350 एवं बी787 विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं.

विमानन क्षेत्र में थ्री-डी प्रिंटिंग 

•    आधुनिक थ्री-डी प्रिंटर 40 सेंटीमीटर (15 इंच) तक के टुकड़े प्रिंट कर सकते हैं.

•    इससे लागत तो कम होती ही है साथ ही पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता तथा हल्के विमानों में इंधन की खपत भी कम होती है.

•    यह एक बहुउद्देशीय अविष्कार हो सकता है क्योंकि अगले 20 वर्षों में विमान सेवाओं के दोगुना होने का अनुमान लगाया गया है.

 

=> दिल्ली सरकार द्वारा 2020 तक दिल्ली में 1 गिगावाट लक्ष्य के साथ सौर नीति को मंजूरी

 

दिल्ली कैबिनेट ने 6 जून 2016 को राष्ट्रीय राजधानी के लिए सौर नीति को मंजूरी प्रदान की. 

इस नीति के अनुसार वर्ष 2020 तक दिल्ली में 1 गिगावाट (1,000 मेगावाट) क्षमता तक की सौर ऊर्जा स्थापित की जाएगी जिसे अगले पांच वर्षों में दोगुना किया जाएगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन के साथ विमर्श के उपरांत सौर नीति को मंजूरी दी गयी.

नीति के मुख्य बिंदु

•    इसके अनुसार सभी सरकारी एवं सार्वजनिक संस्थानों को छतों पर सौर पैनल लगाना अनिवार्य होगा.

•    छतों पर दो मीटर की उंचाई तक सौर पैनल लगाने के लिए भवन उपनियमों में संशोधन किए गए.

•    इस नीति का उद्देश्य दिल्ली को 2020 तक 1,000 मेगावाट बिजली के उत्पादन द्वारा 'सोलर सिटी' बनाना है और इसे 2025 तक 2,000 मेगावाट बिजली प्राप्त करना है.

•    सरकार द्वारा निर्धारित कंपनियां ही लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाएंगी और बिजली बेचेंगी.

•    सौर नीति के लिए बनाये गये भवन उपनियम के अनुसार 200 किलोवाट तक की सौर प्रणाली को इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर की ओर से जारी सर्टिफीकेशन से बाहर रखा गया है.

 

=> डेशॉना बार्बर ने मिस यूएसए का ख़िताब जीता

 

अमेरिकी सेना की लॉजिस्टिक कमांडर और आईटी एनालिस्ट डेशॉना बार्बर ने 6 जून 2016 को वर्ष 2016 का मिस यूएसए ख़िताब जीता. 

लास वेगास में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने मिस हवाई चेलसिया हार्डिन और मिस जॉर्जिया इमानी जोवन डेविस को पीछे छोड़कर यह ख़िताब जीता.

26 वर्षीय बार्बर अब मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगी. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यदि मौका मिले तो इराक में जाकर युद्ध में भाग लेना चाहेंगी.

डेशॉना बार्बर

•    उन्होंने 17 वर्ष की उम्र में सेना में स्थान हासिल किया.

•    बार्बर की मां, पिता, भाई और बहन भी सेना में काम कर चुके हैं.

•    वे मिस डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया भी रह चुकी हैं.

•    बार्बर ने कहा कि वे अब सेना से छुट्टी लेकर सेवानिवृत सैनिकों, आत्महत्या के मामलों और सेना में होने वाले तनाव के मामलों पर काम करेंगी.

 

=> अशोक गणपति एयरटेल बिज़नेस के निदेशक नियुक्त

 

अशोक गणपति को 6 जून 2016 को भारती एयरटेल लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया. वे 1 जुलाई 2016 से यह पद ग्रहण करेंगे.

गणपति को मनीष प्रकाश के स्थान पर नियुक्त किया गया है. वे भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल (भारत एवं दक्षिण एशिया) को रिपोर्ट करेंगे. 

इस दौरान अशोक एयरटेल के बी2बी पोर्टफोलियो का विकास करेंगे. यह पोर्टफोलियो विभिन्न कम्पनियों, सरकारी संस्थाओं एवं कॉरपोरेट इकाईयों के साथ काम करता है.

अशोक गणपति

•    गणपति ने वर्ष 2013 में मुंबई, महाराष्ट्र, गोवा एवं गुजरात क्षेत्र के सीईओ के रूप में एयरटेल में कार्य आरंभ किया था.

•    उन्हें एफएमसीजी, एंटरटेनमेंट, रिटेल एवं टेलिकॉम कम्पनियों में 26 वर्षों का अनुभव प्राप्त है.

•    उन्होंने 1990 में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में हिंदुस्तान यूनीलीवर से अपना करियर आरंभ किया.

•    उन्होंने मद्रास आईआईटी से बी. टेक एवं आईआईएम् अहमदाबाद से एमबीए किया.

 

=> नेस्ले और ‘अलीबाबा’ ने प्रोडक्ट बेचने हेतु समझौता किया

 

विश्व की खाद्य उत्पादों की सबसे बड़ी विक्रेता नेस्ले ने 5 जून 2016 को चीन की ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा के साथ भागीदारी की है ताकि देश में बढ़ते डिजिटल खपत के पैटर्न का फायदा उठाकर आनलाईन बिक्री बढ़ाई जा सके.

  • नेस्ले और ‘अलीबाबा’ ने एक दूसरे के उत्पादों की मार्केटिंग हेतु आपस में समझौता किया है.
  • इन उत्पादों की बिक्री अलीबाबा के तमाल जैसे महंगे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर की जाएगी.
  • इस नई पहल के तहत नेस्ले अलीबाबा के टीमॉल जैसे मंचों पर कॉफी से लेकर बच्चों के खाद्य पदार्थ तक अपने 30 ब्रांड के साथ अपना अभियान शुरू करेगी.
  • नेस्ले के एशियाई-अफ्रीकी बाजार कारोबार से जुड़ी कार्यकारी उपाध्यक्ष वान लाइंग मार्टेलो के अनुसार अलीबाबा के साथ हमारी भागीदारी उपभोक्ताओं के लिए है.
  • अलीबाबा चीन की ई-वाणिज्य कंपनी है और चीन के उपभोक्ता डिजिटल माध्यम के जरिए खपत के लिहाज से अन्य बाजारों के उपभोक्ताओं से एक कदम आगे हैं. इसी के दृष्टिगत नेस्ले ने यह समझौता किया है.

नेस्ले के बारे में -

  • नेस्ले दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य निर्माता और रिटेलर कंपनी है.
  • इससे पहले नेस्ले ने ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने के लिए अलीबाबा के साथ 2015 के आखिर में साझेदारी की थी.
  • नेस्ले के एशियाई, ओसीनियाई और अफ्रीकी कारोबार की कार्यकारी उपाध्यक्ष वान लिंग मर्टेलो ने कंपनी की 150वीं सालगिरह पर यह घोषणा की.

अलीबाबा के बारे में-

  • अलीबाबा चीन की ई-वाणिज्य कंपनी है.
  • अलीबाबा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी झांग योंग के अनुसार चीन में उपभोग के तरीकों में तेजी से बदलाव आया है और यह तेजी से डिजिटल होता जा रहा है.
  • अलीबाबा की वित्तीय सेवा प्लेटफार्म एंट फाइनेंशियल और एक निजी आर्थिक शोध संस्थान द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार चीन में जनवरी 2011 से अप्रैल 2016 के बीच ऑनलाइन खरीदारी की मात्रा में 12 गुने से अधिक वृद्धि हुई है.
  • वहीं प्रति व्यक्ति खपत में 27 फीसदी वृद्धि हुई है.

 

 

=> दीया मिर्जा ‘स्वच्छ साथी’ अभियान के ब्रांड एंबेसडर बनी

 

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा को 6 जून 2016 को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के युवा आधारित ‘स्वच्छ साथी’ छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का ऐम्बेसेडर नामित किया गया है.

स्वच्छ साथी कार्यक्रम एक स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण के प्रति जागरूक युवा और देश के सपने का साकार करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होगा.

दीया एक युवा आइकॉन है और स्वच्छ भारत की सक्रिय प्रचारक रहीं हैं और ये ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचने में मदद करने के लिए यह सर्वश्रेष्ठ शख्स होंगी.

स्वच्छ साथी कार्यक्रम:

•    स्वच्छ साथी कार्यक्रम के तहत 2000 से ज्यादा प्रशिक्षु भर्ती होंगे जो देशभर के करीब 10,000 स्कूलों से समन्वय करेंगे.

•    यह सुनिश्चित करेंगे कि इन स्कूलों के छात्र स्वच्छ भारत की प्रतिज्ञा लें.

दीया मिर्जा के बारे में:

•    दिया मिर्ज़ा का जन्म 9 दिसम्बर 1981 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ.

•    दिया मिर्ज़ा भारतीय सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं.

•    उन्होनें नर्मदा बचाओ आंदोलन का समर्थन किया.

•    वे मिस एशिया पैसिफिक भी रह चुकी हैं.

•    उन्होंने 2 दिसम्बर सन् 2000 को मनीला, फिलीपींस में “मिस इंडीआ एशीआ पैसिफिक” जीती.

•    उन्होनें अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत रहना है तेरे दिल में से की थी.

•    दिया को ग्रीन पर्यावरण के प्रति उनके योगदान के लिए आईफा 2012 ग्रीन अवार्ड जीती.

 

 

=> गरबाइन मुगुरूजा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल ख़िताब जीता

 

स्पेन की गरबाइन मुगुरुज़ा ने 4 जून 2016 को विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में हराकर महिला एकल ख़िताब जीत लिया है.

22 साल की मुगुरूजा 1998 में अरांत्जा सांचेज विसारियो के बाद पेरिस में महिला चैंपियन बनने वाली स्पेन की पहली खिलाड़ी हैं. इससे पहले फ्लाविया पेनेटा ने वर्ष 2015 में अमेरिकी ओपन जबकि एंजेलिक कर्बर ने वर्ष 2016 में आस्ट्रेलिया ओपन में यह कारनामा किया था.

स्टेफी ग्राफ के 1968 के बाद ओपन युग के 22 एकल ग्रैंडस्लैम खिताब की रिकॉर्ड का बराबरी करना.

गरबाइन मुगुरुजा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में सेरेना विलियम्स को 7-5, 6-4 से हराया.

 

 

=> गुवाहाटी द्वारा गंगा नदी की डॉल्फिन को ‘शहर जीव’ घोषित किया गया

 

कामरूप मेट्रोपोलिटन जिला प्रशासन द्वारा गंगा नदी की डॉल्फिन को शहर का प्रतीक घोषित किये जाने पर असम स्थित गुवाहाटी 6 जून 2016 ‘शहर जीव’ वाला देश का पहला शहर बन गया.

गंगा नदी की डॉल्फिन को स्थानीय भाषा में ‘सिहु’ भी कहा जाता है. गौरतलब है कि ब्रह्मपुत्र नदी में ऐसे 2000 से कम जीव बचे हैं.

जिला प्रशासन ने शहर के प्रतीक के रूप में किसी जीव को चुनने हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन मतदान की व्यवस्था का आयोजन कराया. इस मतदान प्रक्रिया में गंगा नदी के डॉल्फिन के अतिरिक्त ब्लैक सॉफ्टशेल टर्टल (बोर कासो) कछुआ और ग्रेटर एडजुटैंड स्टोर्क (हरगिला) थे.

तीन महीने तक चलाये गये इस मतदान अभियान में गंगा नदी की डॉल्फिन को कुल 60003 मतों में से 24247 वोट प्राप्त हुए.

ग्रेटर एडजुटैंड स्टोर्क को 18454 जबकि ब्लैक सॉफ्टशेल टर्टल को 17302 मत मिले.

कामरूप जिला प्रशासन ने असम वन विभाग, असम राज्य जैव-विविधता समूह एवं एक एनजीओ के साथ मिलकर यह मतदान आयोजित कराया.

गंगा नदी की डॉल्फिन

इन्हें गंगा का टाइगर भी कहा जाता है क्योंकि जिस प्रकार वनों में बाघ विचरण करते हैं उसी प्रकार डॉल्फिन नदी में रहती है.

इसका साइंटिफिक नाम प्लाटानिस्टा गंगेटिका है.

गंगा नदी की डॉल्फिन गहरे पानी में रहती हैं. यह अधिकतर दो नदियों के संगम स्थल पर पायी जाती हैं. इनके साथ मगरमच्छ, स्वच्छ पानी के कछुए एवं जलीय पक्षी भी देखे जा सकते हैं.

इन्हें सात राज्यों – असम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखण्ड एवं पश्चिम बंगाल में पाया जाता है.

डॉल्फिन इन नदियों में पायी जाती हैं – गंगा, चम्बल (मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश), घाघरा, गंडक (बिहार एवं उत्तर प्रदेश), सोन एवं कोसी (बिहार), ब्रह्मपुत्र एवं सहायक नदियां सदिया से धुबरी एवं कुलसी नदी.

गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन ताकतवर लेकिन लचीली होती है. इसका वजन 150 किलोग्राम तक होता है. मादा डॉल्फिन नर की अपेक्षा बड़ी होती हैं.

गंगा नदी की डॉल्फिन साधारणतया नेत्रहीन होती हैं लेकिन वे अपना शिकार अल्ट्रासोनिक आवाज़ से पकड़ती हैं.

गंगा नदी की डॉल्फिन के संरक्षण का कार्यक्रम वर्ष 1997 में आरंभ किया गया था ताकि इसकी घटती जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सके.

 

 

=> सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड योजना को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हेतु रिजर्व बैंक ने मंजूरी दी

एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंज बंबई शेयर बाजार को सॉवरिन गोल्ड बॉन्‍ड (एसजीबी) योजना हेतु ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बोली लगाने की मंजूरी मिल गई है. यह घोषणा बंबई शेयर बाजार ने 04 जून 2016 को एक सर्कुलर के माध्यम से की.

यह बॉन्‍ड सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक जारी करता है और रिजर्व बैंक द्वारा बताए गए दाम पर निवेशक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं.एक्सचेंज की एसजीबी निर्गम के लिए अपने सदस्यों और उनके ग्राहकों से बोली लेने के लिए ऑनलाइन बोली मंच उपलब्ध कराने की योजना है.

सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड योजना के बारे मे-

  • एसजीबी के तहत सोने के रूप में सरकारी प्रतिभूतियां होती हैं.
  • यह सोने को भौतिक रूप में रखने के बदले उसका विकल्प उपलब्ध कराती है.
  • योजना के तहत 05 ग्राम, 10 ग्राम, 50 ग्राम, 100 ग्राम, सोने के तुल्य बांड सम्मिलित हैं.
  • एक वर्ष में एक ग्राहक 500 ग्राम सोने की कीमत के बांड खरीद सकता है.
  • बांड के लिए भारत सरकार आरबी आई को गरंटी देगी और बांड भारत सरकार के नामसे उपलब्ध होंगे.
  • बांड पर सोने के मूल्य के अनुसार ब्याज देय है जिसे बदला भी जा सकता है.
  • बांड की अवधि (लॉक इन पीरियड) पांच वर्ष से सात वर्ष तय की गयी है.
  • अवधि से पूर्व धन राशि निकली जा सकती है.
  • गोल्ड बॉन्ड को ट्रांसफर किया जा सकता है.
  • गोल्ड बॉन्ड डी मेट और पेपर दोनों पर उपलब्ध है.
  • गोल्ड बॉन्ड पर सामान्य कर लागू होंगे.

 

=> कुलमीत बावा एडोब दक्षिण एशिया के एमडी नियुक्त

 

एडोब ने 6 जून 2016 को कुलमीत बावा को कम्पनी के दक्षिण एशिया क्षेत्र का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया. वे 24 जून 2016 से कार्यभार संभालेंगे.

बावा, उमंग बेदी का स्थान लेंगे, बेदी पांच वर्ष तक कम्पनी में कार्यरत रहे.

बावा एडोब के एशिया पसिफ़िक के अध्यक्ष पॉल रोब्सन को रिपोर्ट करेंगे. वे एडोब के उपभोक्ता से प्रत्यक्ष बिजनेस स्थापित करने वाले विभाग का नेतृत्व करेंगे.

वर्तमान में बावा भारत में एडोब के सेल्स प्रमुख हैं.

एडोब
•    यह अमेरिका की कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कम्पनी है.

•    इसका मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैन जोस में हैं.

•    इसे मल्टीमीडिया एवं सॉफ्टवेयर उत्पाद बनाने हेतु जाना जाता है.

•    इसके प्रमुख उत्पाद हैं – फोटोशॉप, एडोब रीडर एवं एडोब क्रिएटिव सूट.

•    इसकी स्थापना 1982 में जॉन वार्नोक एवं चार्ल्स गेशेक ने की थी.

 

 

=> लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता

 

भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने 3 जून 2016 को फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता.

पेस और हिंगिस ने सानिया और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डोडिग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके 4-6, 6-4, 10-8 से जीत दर्ज की.

पेस और हिंगिस ने साल 2015 में विंबलडन और यूएस ओपन तथा 2016 के शुरू में आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब भी जीता था.

वे 2005 में फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल फाइनल में रनरअप रहे थे.

पेस ने अपने करियर में पहली बार फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता है. उन्होंने ग्रैंडस्लैम मे 18 खिताब जीत चुके है, जिनमें आठ पुरुष युगल खिताब शामिल है.

इस जीत के साथ मार्टिना हिंगिस 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाली महिला बन गई हैं. जिसमें से 5 एकल, 10 महिला युगल खिताब शामिल हैं. वर्ष 1969 के बाद यह पहला अवसर है जब मिश्रित युगल वर्ग में किसी जोड़ी ने एक ही वर्ष में तीन ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं. पेस के करियर का यह दूसरा यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब और 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब हैं.

पेस के ग्रैंडस्लैम खिताब:

पुरुष युगल ग्रैंडस्लैम खिताब

ऑस्ट्रेलियन ओपन- 2012

फ्रेंच ओपन- 1999, 2001, 2009

विंबलडन ओपन- 1999

यूएस ओपन- 2006, 2009, 2013


मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब


ऑस्ट्रेलियन ओपन- 2003, 2010, 2015

विंबलडन ओपन-1999, 2003, 2010, 2015

यूएस ओपन-2008, 2015

फ्रेंच ओपन-2016

 

 

=> झारखंड में सड़कों के विकास हेतु एडीबी के साथ समझौता किया

 

झारखंड में सड़कों के विकास हेतु राज्य सरकार और एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) के बीच कर्ज और प्रोजेक्ट एग्रीमेंट को लेकर समझौता हुआ. इस समझौते के तहत झारखंड में 43.7 किलोमीटर खूंटी-तमाड़, गोविंदपुर-तुंडी-गिरीडीह 43.5 किलोमीटर, गिरीडीह-जमुआ और दुमका-हसडीहा सड़क का विकास किया जायेगा. 03 जून 2016 को भारत सरकार और बैंक के बीच नई दिल्ली में समझौता हुआ.

कुल 176 किलोमीटर इन सड़कों के निर्माण पर 1500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह धन राशि एडीबी उपलब्ध कराएगी.

झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, पथ निर्माण सचिव मस्तराम मीणा, एडीबी की ओर से टेरेसा खो व भारत सरकार के आर्थिक मामलों के संयुक्त सचिव राजकुमार की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

समझौता के मुख्य बिंदु-

  • कर्ज के सम्बन्ध में समझौते पर बैंक की ओर से टेरेसा खो और भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजकुमार ने हस्ताक्षर किए.
  • कार्य को अंजाम देने हेतु लिए अशोक बिल्डकॉम, जीकेसी और एचवायसी कंपनी का चयन किया गया है.
  • इस प्रोजेक्ट की निगरानी राज्य का पथ निर्माण विभाग और एडीबी संयुक्त रूप से करेंगे.
  • इस सड़क परियोजना को 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
  • अधिकांश सड़कें अदिवासी बहुल इलाकों में हैं और सरकार राज्य के हर सुदूर क्षेत्र को सड़कों से जोड़ने की योजना पर काम कर रही है.
  • भारत सरकार व एडीबी के बीच कर्ज व झारखंड सरकार और एडीबी के बीच प्रोजेक्ट को लेकर समझौता किया गया है.
  • एडीबी राज्य सरकार को हरसंभव मदद मुहैया करायेगा.

 

 

=> रेल मंत्री ने गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर लाइन के विद्युतीकरण रेल सेक्शन का लोकार्पण किया

 

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 6 जून 2016 को 151 करोड़ की लागत से तैयार हुए 155 किलोमीटर लंबे गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर विद्युतीकरण रेल सेक्शन का लोकार्पण किया. मेरठ सिटी स्टेशन पर 2.52 करोड़ रुपए में लगने वाले दो एस्केलेटर और लिफ्ट का शिलान्यास किया.

इससे पहले गाजियाबाद – मेरठ सिटी के बीच भी इलेक्ट्रिफिकेशन का पूरा किया जका चूका है. दोनों को मिलाकर करीब 161 किलोमीटर रूट के विद्युतीकरण का काम किया गया है.

  • पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट रेल मंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार विकास को गति देने के लिए हर राज्य में संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाकर रेल लाइन का निर्माण होगा.
  • पहले प्रति दिन चार किलोमीटर रेल लाइन बिछती थी, अब यह लक्ष्य 19 किलोमीटर प्रतिदिन रेल लाइन बिछाने का है.
  • रेलवे ने यूपी को प्राथमिकता दो साल में उप्र को 4500 करोड़ रुपए दिए हैं.
  • ईस्टर्न फ्रंट कॉरीडोर के लिए 8500 करोड़ कैबिनेट ने पास किए हैं.
  • पश्चिमी यूपी में जरूरत के मुताबिक नई ट्रेन हाईस्पीड और सेमी स्पीड ट्रेनें चलायी जाएंगी.
  • टेंडर प्रक्रिया आसान करके इसका अधिकार जीएम और डीआरएम को दे दिया है.
  • आम जनता हेतु दीनदयाल और अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी जाएंगी. इसके अलावा उदय एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और हमसफर आदि ट्रेन भी जनता को समर्पित की जानी हैं.

 

=> भारत और एशियाई विकास बैंक के बीच 120 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने 120 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर जून 2016 में हस्ताक्षर किए. यह समझौता ओडिशा में सिंचाई के आधुनिकीकरण और जल प्रबंधन सुधार के लिए किया गया.

उपरोक्त ऋण समझौते पर भारत सरकार की ओर से संयुक्त सचिव (बहुपक्षीय संस्थान), आर्थिक मामलों के विभाग श्री राजकुमार तथा एशिया विकास बैंक की भारत रेजिडेंट मिशन की कंट्री डायरेक्टर सुश्री एम. टेरेसा खो ने हस्ताक्षर किए.

यह ऋण ओडिशा एकीकृत सिंचाई कृषि तथा जल प्रबंधन निवेश कार्यक्रम के अंतर्गत 157.5 मिलियन डॉलर की वित्तीय सुविधा का दूसरा भाग है. इस राशि का इस्तेमाल सात सिंचाई उप-परियोजनाओं को आधुनिक बनाने के लिए किय़ा जाएगा. आधुनिकीकरण से 100,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की स्थिति सुधरेगी, जल उपयोगकर्ता संघ (डब्ल्यूयूए) सुदृढ़ होंगे तथा ओडिशा के जल संसाधन विभाग की संस्थागत क्षमता बढ़ेगी. निवेश के लिए चयनित क्षेत्र हैं वेतरणी, ब्राहम्णी, बुढ़ाबालंगा, सुबर्णरेखा नदी बेसिन तथा महानदी डेल्टा.

विदित हो कि इस कार्यक्रम से जल उपयोगकर्ता संघों को नियोजन, निर्माण, परिचालन तथा सरकार के बराबर के सहयोगी के रूप में सिंचाई प्रणालियों के रखरखाव को समर्थन मिलेगा. एडीबी के साधारण पूंजी संसाधनों से मिलने वाले ऋण के दूसरे भाग की अवधि 20 वर्ष की है. ओडिशा अपने जल संसाधन विभाग के माध्यम से दूसरे भाग की गतिविधियों तथा समग्र कार्यक्रम को लागू करने के लिए उत्तरदायी है. इस कार्यक्रम के दोनों भागों को सितंबर, 2018 तक पूरा करना है.

 

 

=> गुजरात में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टार्टअप के लिए नई नीति की घोषणा

 

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने 05 जून 2016 को आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स स्ट्रार्टअप्स के लिए नई नीति की घोषणा की. इसके तहत पांच वर्ष में 2000 स्टार्टअप्स को सबल नेतृत्व और सुविधाएं प्रदान करने वाले 50 इंक्युबेटर्स तैयार किए जाएंगे.

10 लाख स्क्वेयर फुट जगह को इंक्युबेशन के लिए विकसित किया जाएगा.

नई नीति के मुख्य बिंदु-

  • नई नीति के अंतर्गत करीब 7000 करोड़ का निवेश और रोजगार के विपुल अवसरों का निर्माण होगा.
  • इसके तहत इंक्युबेटर्स को पूंजीगत सहायता के रूप में 50 लाख की सीमा में कुल 50% फिक्स्ड कैपिटल इनवेस्टमेंट की सहायता प्रदान की जाएगी.
  • मार्गदर्शन सहायता के तहत वार्षिक 5 लाख सहायता, संचालन सहायता के तौर पर वर्ष में 1 करोड़ की सीमा में इंक्युबेटर्स द्वारा अन्य श्रोतों से प्राप्त फंड में 25% तक की सहायता प्रदान की जाएगी.
  • स्टैम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस में 100 फीसदी छूट दी जाएगी.
  • बिजली शुल्क बिजली बिल की रकम पर प्रति यूनिट 1 रुपए की दर पर पावर टैरिफ सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
  • पांच वर्ष के लिए इलेक्ट्रिक ड्यूटी की रकम की 100 फीसदी रकम लौटा दी जाएगी.
  • शैक्षणिक संस्थाओं के साथ जुड़े इंक्युबेटर्स को 1 करोड़ की सीमा में सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए 50% की सहायता का भी प्रावधान है.
  • इसमें स्टैम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन पर 100% छूट और लीज रेंटल सहायता के तौर पर प्रति कर्मचारी 50 वर्गफुट की सीमा में प्रतिमाह वर्ग फुट 15 रुपए की छूट ब्याज छूट सहायता के तौर पर दी जाएगी.
  • यह वार्षिक 2 लाख की सीमा में 9 फीसदी की दर पर प्रदान की जाएगी.
  • पेटेंट हासिल करने के खर्च हेतु स्थानीय पेटेंट के लिए 2 लाख की सीमा एवं अंतरराष्ट्रीय पेटेंट हेतु 5 लाख की सीमा में 75 फीसदी की दर से सहायता की व्यवस्था भी की गई है.
  • 2 वर्ष के लिए 20,000 की सीमा में बैंडविद चार्ज की 70 फीसदी तक छूट. स्टार्ट अप्स के लिए वार्षिक 1 लाख की सीमा में कौशल्य प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए 5000 प्रति कौशल्य सहायता प्रदान करने की व्यव्स्था भी की गई है.
  • मार्केटिंग डवलपमेंट के लिए एक लाख और प्रोडक्ट डवलपमेंट के लिए 1 लाख की सहायता एक बार दी जाएगी.
  • इस प्रोजेक्ट के मूल्य के 5 से 10 प्रतिशत काम गुजरात में पंजीकृत स्टार्ट अप्स और राज्य में स्थित टेक्नीकल कॉलेजों, विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को सक्षम एजेंसियों द्वारा दिए जाने की व्यवस्था की गई है.
  • सफल स्टार्ट अप्स को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए रजिस्टर्ड वेंचर्स केपिटल फंड के पास से जिन शर्तों के साथ इक्विटी के स्वरूप में धन लिया गया हो, उन शर्तों पर अतिरिक्त जांच किए बगैर प्राप्त फंड में से 25 फीसदी तक की इक्विटी और 5 करोड़ की सीमा में गुजरात वेंचर कैपिटल फंड के मार्फत प्रदान करने की व्यवस्था की गई है.
  • इस नीति के अंतर्गत स्टार्ट अप्स को 2 वर्ष तक प्रोत्साहन और सफल स्टार्ट अप्स को इसके बाद राज्य की आईटी, आईटीईएस. या इलेक्ट्रॉनिक्स पॉलिसी की व्यवस्था के तहत 5 वर्ष तक प्रोत्साहन दिया जाएगा.
  • इस प्रकार सफल स्टार्ट अप्स को 7 वर्ष तक दोनों नीति के तहत प्रोत्साहन दिया जाएगा.

 

 

=> युद्धाभ्यास डेज़र्ट ईगल-II का समापन

 

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) एवं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मध्य द्विपक्षीय सैन्य युद्धाभ्यास का 3 जून 2016 को समापन हुआ. दोनों सेनाओं के बीच यह दूसरा युद्धाभ्यास था.
दस दिवसीय इस अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं ने आबु धाबी के अल-धारा एयर बेस ने 22 मई 2016 को भाग लेना आरंभ किया था.

युद्धाभ्यास डेज़र्ट ईगल-II

•    इसमें भारतीय वायु सेना की ओर से एसयू 30 एमकेआई, मिराज 2000-09 एवं यूएई की ओर से एफ-16 ब्लॉक 60 ने भाग लिया.

 

•    दोनों देशों के मिशन कमांडर ने इस अभ्यास में भाग लिया एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की.

•    विपरीत परिस्थितियां एवं 40 डिग्री से अधिक तापमान के बावजूद भारतीय वायुसेना ने उच्च गुणवत्ता का प्रदर्शन किया.

•    इससे पहले भारतीय वायु सेना ने डेज़र्ट ईगल में 2008 में भाग लिया था.

भारत एवं संयुक्त अरब अमीरात संबंध

•    भारत एवं संयुक्त अरब अमीरात के द्विपक्षीय संबंध बेहद मजबूत हैं जिसकी शुरुआत सैंकडों वर्ष पहले हुई थी.

•    दोनों देशों ने संबंधों में मधुरता बनाये रखने एवं इसे अगले स्तर पर ले जाने हेतु प्रतिबधता जाहिर की.

•    दोनों देशों के बीच 2003 में रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर के बाद इस क्षेत्र में मजबूती आई है.

 

=> विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय महासागर दिवस मनाया गया

 

जूनविश्व महासागर दिवस

विश्व भर में 8 जून 2016 को अंतरराष्ट्रीय महासागर दिवस मनाया गया जिसका विषय था - स्वस्थ महासागर, स्वस्थ ग्रह.
महासागरों में गिरने वाले प्लास्टिक प्रदूषण के कारण महासागर धीरे-धीरे अपशिष्ट होते जा रहे हैं. इससे समुद्री जीवों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. वे गलती से प्लास्टिक को अपना आहार समझ लेते हैं जिससे उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. वैज्ञानिक इससे मनुष्यों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंतित हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने इस अवसर पर एक फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसके विजेताओं को इसके मुख्यालय में पुरस्कृत किया गया.

अंतरराष्ट्रीय महासागर दिवस

•    इसका उद्देश्य लोगों को उनके जीवन में महासागरों के महत्व के बारे में बताना है. महासागर पृथ्वी के लिए फेफड़ों के समान है जहां से संपूर्ण पृथ्वी को अधिकतर ऑक्सीजन प्राप्त होता है.

•    लोगों को समुद्र में फैलाये जा रहे प्रदूषण के प्रभाव के बारे में बताना.
•    महासागरों के प्रति विश्व भर में जागरुकता फैलाना.
•    समुद्र भोजन एवं दवाओं का सबसे बड़ा स्रोत है इसलिए इसके संरक्षण के उपायों के बारे में लोगों को बताना.
पृष्ठभूमि
वर्ष 2008 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव 63/111 के तहत 8 जून 2009 से विश्व महासागर दिवस मनाये जाने की  घोषणा की.
विश्व के विभिन्न देशों ने रियो डी जेनेरियो में 1992 में हुए पर्यावरण अधिवेशन के उपरांत इस दिवस को मनाना आरंभ किया.

 

=> भारत एशियाई जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर

 

भारतीय एथलीटों ने 6 जून 2016 को सात स्वर्ण पदक से कुल 17 पदक जीत कर वियतनाम में चल रही 17वीं एशियाई जूनियर चैंपियनशिप का अभियान तीसरे स्थान पर खत्म किया.

भारतीयों ने सात स्वर्ण, चार रजत और छह कांस्य पदक जीते.

जापान ने 14 स्वर्ण के साथ पहले स्थान पर और  चीन ने 11 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर तथा भारत ने सात स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

भारतीय टीम 2014 में चीनी ताइपे में 12 पदकों (दो स्वर्ण, छह रजत और चार कांस्य) के साथ पांचवें स्थान पर रही थी.

6 जून को अंतिम दिन भारत ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते.

लिली दास ने और पीटी ऊषा की शिष्या जिश्ना मैथ्यू ने चैंपियनशिप में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता.

महिलाओं की चार गुणा 400 रिले चौकड़ी ने भारत के लिए अंतिम स्वर्ण पदक हासिल किया जिसमें जिश्ना ने अंतिम चरण में शानदार प्रदर्शन किया.

 

 

=> शतरंज ग्रैंडमास्टर विक्टर कोर्चनोई का निधन

 

शतरंज के प्रसिद्ध खिलाड़ी विक्टर कोर्चनोई का 6 जून 2016 को स्विट्ज़रलैंड स्थित वोह्लेन में निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे.
कोर्चनोई तीन विश्व चैंपियनशिप मैचों में खेले लेकिन वे हर मैच में एनाटोली कारपोव से हार गये. वे कभी विश्व विजेता नहीं बन पाए.

विक्टर कोर्चनोई

•    वे एक पेशेवर शतरंज ग्रैंडमास्टर एवं लेखक थे.

•    उनका जन्म लेनिनग्राद में हुआ. उन्होंने अपने पिता से छह वर्ष की आयु में शतरंज सीखना आरंभ कर दिया था.

•    वे 1976 में नीदरलैंड चले गये और बाद में स्विट्ज़रलैंड जाकर बस गये.

•    उन्होंने 10 बार विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया.

•    वे चार बार यूएसएसआर चैंपियन रहे तथा पांच बार यूरोपियन चैंपियनशिप जीतने वाली सोवियत टीम का हिस्सा भी रहे हैं. वे छह बार शतरंज ओलंपियाड जीतने वाली टीम में भी शामिल रहे.

•    उन्होंने सितम्बर 2006 में विश्व सीनियर शतरंज चैंपियनशिप जीती.

 

=> केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा "सूर्यमित्रमोबाइल एप का लोकार्पण

 

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने 7 जून 2016 को छत पर सौर ऊर्जा विकसित करने के लिए आयोजित कार्यशाला के दौरान "सूर्यमित्र" मोबाइल एप का लोकार्पण किया. इसे नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली स्वायत संस्था राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) ने विकसित किया है.

इससे संबंधित मुख्य तथ्य:

"सूर्यमित्र" मोबाइल एप अभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहां से इसे डाउनलोड कर पूरे भारत में इस्तेमाल किया सकेगा.

यह एप एक उच्च प्रौद्योगिकी मंच पर है जिसमें कई हजार कॉल को एक साथ संभालने की क्षमता है.

इस एप के माध्यम से न सिर्फ लोगों को जानकारी मिलेगी बल्कि युवाओं को इसके माध्यम से रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

इस मोबाइल एप को चलाने के लिए कुशल कामगारों की आवश्यकता होगी जिससे भी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

एमएनआरई का कई राज्यों में 1,00,000 सोलर पीवी पंप स्थापित करने का लक्ष्य है जिसमें "सूर्यमित्र" मोबाइल एप भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

नए निकायों को लगाने औप पुराने निकायों को मरम्मत करने में भी "सूर्यमित्र" मोबाइल एप बहुत उपयोगी साबित हो सकता है.

यह ग्राहकों को उनके दरवाजे पर गुणवत्ता, मरम्मत और ओ एंड एम सेवाएं प्रदान करेगा.

"सूर्यमित्र" सेवा के लिए राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) ने 150 रूपये प्रत्येक सेवा के लिए फीस के रूप में लेना तय किया है.

 

=> सेरेना विलियम्स दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बनी

 

अमेरिका की पत्रिका फोब्र्स मैगजीन ने 06 जून 2016 दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वुमन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है. इसके अनुसार फ्रेंच ओपन फाइनल में गार्बाइन मुगुरूजा से हारने के दो दिन बाद ही अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बन गई. अब तक यह ताज मारिया शारापोवा के नाम था.

  • कमाई के मामले में टॉप टेन प्लेयर्स में युजिनी बुकार्ड आखिरी नंबर पर हैं.
  • सेरेना ने पिछले 12 महीने में 29.9 मिलियन डालर कमाये.
  • रूसी टेनिस स्टार शारापोवा पिछले 11 साल से इस सूची में शीर्ष पर थी.
  • अब तक 21 ग्रैंडस्लैम जीत चुकी सेरेना स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के 22 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड से एक खिताब दूर है.
  • सेरेना के कैरियर की ईनामी राशि 77.6 मिलियन डालर हो गई.
  • शारापोवा की कमाई पिछले साल 21.9 मिलियन डालर रही.
  • अमेरिकी मिश्रित मार्शल आर्ट स्टार रोंडा राउसी आमिर खिलाडियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
  • इस लिस्ट में दसवें नंबर पर कनाडा की टेनिस प्लेयर युजिनी बुकार्ड हैं.
  • पिछले एक साल में युजिनी की कुल कमाई 41.38 करोड़ रुपए रही.
  • इसमें से करीब 4.67 करोड़ रुपए उन्होंने अलग-अलग टूर्नामेंट को खेलकर कमाए.
  • करीब 37 करोड़ रुपए उन्हें कमर्शियल एंडोर्समेंट के जरिए मिले.
  • इस दौरान उन्होंने नाइकी, उसाना और रोलेक्स जैसे कई नामी और स्टाइलिश ब्रांड्स भी साइन किए.

फोर्ब्स मैगजीन के बारे में -

  • फोर्ब्स मैगजीन दुनियाभर के अमीर लोगों का हिसाब-किताब रखने वाली पत्रिका है. जो फोर्ब्स इन्कॉर्पोरेट, एक निजी स्वामित्व वाली प्रकाशन एवं मीडिया कंपनी का हिस्सा है.
  • कंपनी फोर्ब्स एशिया, फोर्ब्स लाइफ और फोर्ब्स वुमन पत्रिकाओं का प्रकाशन करती हैं.
  • फोर्ब्स का चीन, क्रोएशिया, भारत, इंडोनेशिया, इजरायल, कोरिया, पोलैंड, रोमानिया, रूस और तुर्की में 10 स्थानीय भाषाओं का लाइसेंसधारी संस्करण है.
  • फोर्ब्स, फोर्ब्स एशिया और कंपनी के दस अंतर्राष्ट्रीय लाइसेंसधारी संस्करण एक साथ 60 लाख से अधिक पाठकों वाले विश्वव्यापी दर्शकों तक पहुँचते हैं.

 

=> नेपाली राष्ट्रगान के संगीतकार अम्बर गुरुंग का निधन

नेपाल के वरिष्ठ संगीतकार अम्बर गुरुंग का 7 जून 2016 को निधन हो गया. वे 78 वर्ष के थे. गुरुंग नेपाली राष्ट्रगान के संगीतकार थे.
वे लम्बे समय से मधुमेह एवं पार्किन्सन रोग से पीड़ित थे.
उनका अंतिम संस्कार काठमांडू में पूरे राजकीय सम्मान सहित किया गया, इस दौरान उप-प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री भीम रावल भी मौजूद थे. नेपाली सेना ने उन्हें अंतिम सलामी दी.

अंबर गुरुंग
•    दार्जलिंग में जन्मे और पले-बढ़े गुरुंग ने 1000 से अधिक गीतों में भूमिका निभाई. उनके कई गीत दशकों तक लोगों की पहली पसंद बने रहे.
•    गुरुंग ने वर्ष 2007 में नेपाल के राष्ट्रीय गान “सायु थुंगा फूलका हामी” गीत गाया. इसकी रचना ब्याकुल मैला ने की.
•    वर्ष 1969 में नेपाल स्थानांतरित होने के पश्चात् उन्होंने चार दशक से भी अधिक समय तक नेपाली संगीत में योगदान दिया.
•    उन्हें नेपाल एकेडमी ऑफ़ आर्ट्स में संगीत विभाग के लिए बुलाया गया था.
•    उनके कुछ प्रसिद्ध गीतों में नौ लखे एवं रातो रा चंद्रा सूर्या शामिल हैं.
•    उनके द्वारा रचित पुस्तके हैं – समालीरा राखा (1969), अक्चरका अवाझारू (2003) तथा कहा गए ति दिन्हारु (2006).
पुरस्कार एवं उपलब्धियां
•    “रातो रा चंद्रा सूर्या” (2011) के लिए उन्हें नेपाली सेना का माननीय कर्नल बनाया गया.
•    उत्तम शांति साहित्य पुरस्कार (2007)
•    कांतिपुर एफएम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (2006)
•    मधुरिमा फुलकुमार महतो पुरस्कार (2000)
•    जग्दंम्बा श्री, काठमांडू (1998)
•    गिरी पुरस्कार, दार्जलिंग, भारत (1994)
•    गोल्डन फ्लूट अवार्ड, सिक्किम, भारत (1993)
•    इंद्र राज्य लक्ष्मी पुरस्कार (1987)
•    चिनलता पुरस्कार (1983)

 

=> टिंटू लुका ने एथलेटिक्स मीट में 800 मीटर दौड में रजत पदक जीता

 

टिंटू लुका ने 7 जून 2016 को चेक गणराज्य के प्राग में जोसफ ओडलोजिल मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में 800 मीटर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता.

एशियाई चैम्पियन 2013 विश्व युवा चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता आइसलैंड की अनिता एच से पीछे रही जिसने दो मिनट 00.54 सेकंड का समय लिया. टिंटू ने 2:00.61 सेकंड का समय लिया.

टिंटू अभी सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों की सूची में 30वें स्थान पर है. पूर्व विश्व चैम्पियन और लंदन ओलंपिक की रजत पदक विजेता दक्षिण अफ्रीका की कास्टर सेमेन्या 1:56.64 सेकंड के साथ शीर्ष पर है.

लुका का राष्ट्रीय रिकार्ड 1:59.17 सेकंड है.

 

 

=> उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा हिंसा की जांच हेतु मिर्जा इम्तियाज आयोग का गठन किया

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 जून 2016 को मथुरा के जवाहरबाग कांड हिंसा की घटना की न्‍यायिक जांच हेतु इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के सेवा निवृत्‍त न्‍यायाधीश इम्तियाज मुर्तजा को एक सदस्‍यीय जांच आयोग का अध्‍यक्ष बनाया है. उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा घटना की सीबीआई जांच कराने की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार ‍कि‍ए जाने के बाद यह आदेश दिया गया.

आयोग को छह बिंदुओं पर जांच पूरी करने हेतु दो माह का समय दिया गया है. आयोग का मुख्यालय लखनऊ होगा.

जांच के बिंदु-

  • मथुरा के जवाहरबाग की घटना के कारण और परिस्थितियां
  • पूरे घटनाक्रम में अभिसूचना तंत्र द्वारा संकलित सूचनाओं की स्थिति और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका
  • इस मामले में पर्यवेक्षण करने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका
  • कब्जा की गई राजकीय संपत्ति को खाली कराने की कार्य योजना का ब्यौरा और उसकी खामियां
  • जवाहरबाग में हुई अप्रत्याशित घटना के कारण और उसको रोकने के लिए उठाये गए कदमों की पड़ताल
  • जवाहरबाग में कब्जा होने के कारणों की पड़ताल
  • भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के संबंध में भी आयोग जरूरी सुझाव देगा

क्या है जवाहरबाग कांड हिंसा-

मथुरा के जवाहरबाग की सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा खाली कराने गई पुलिस पर दो जून को अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया. जिसमें एएसपी व थानाध्यक्ष शहीद हो गए. पुलिस कार्रवाई में अतिक्रमणकारियों का मुखिया रामवृक्ष यादव व अन्य 27 लोग भी मारे गए.

तीसरा जांच अधिकारी-

  • सबसे पहले आगरा के मंडलायुक्त को जांच सौंपी गयी.
  • फिर एक ही कमिश्नरी होने का तर्क देकर अलीगढ़ के कमिश्नर को जांच सौंपी गई .
  • और अब सरकार ने न्यायिक जांच आयोग गठित किया है.

न्यायमूर्ति इम्तियाज के बारे में-

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से वकालत की शुरुआत करने वाले मिर्जा इम्तियाज मुर्तजा नवंबर-2001 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुए.
  • एक मार्च 2015 को वरिष्ठ न्यायाधीश पद से रिटायर हुए.
  • उत्तर प्रदेश का लोकायुक्त नियुक्त करने के लिए राज्य सरकार की ओर से तैयार किये गए पैनल में भी न्यायमूर्ति मुर्तजा का नाम था.

 

=> शाहिद रसूल एशिया के राष्ट्रमंडल शैक्षिक मीडिया सेंटर के निदेशक नियुक्त

 

संचार प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ शाहिद रसूल ने 7 जून 2016 को एशिया राष्ट्रमंडल शैक्षिक मीडिया सेंटर के निदेशक का पद ग्रहण किया.
रसूल सीईएमसीए को दूरस्थ शिक्षा के लिए शैक्षिक संसाधनों का उचित उपयोग करने हेतु गाइड करेंगे.
इससे पहले वे कश्मीर यूनिवर्सिटी में शैक्षिक मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर के निदेशक थे. उन्होंने सायराक्यूज यूनिवर्सिटी से संचार प्रौद्योगिकी में एमएस डिग्री प्राप्त की. इसके अतिरिक्त उन्होंने मास कम्युनिकेशन में डॉक्टरेट भी की.

राष्ट्रमंडल शैक्षिक मीडिया सेंटर 
•    यह वैनकूवर आधारित कॉमनवेल्थ ऑफ़ लर्निंग (सीओएल) की एक ईकाई है. 
•    इसका मुख्यालय 1994 में नई दिल्ली में बनाया गया ताकि एशिया में पढने वाले छात्रों को अवागमन की सुविधा आसानी से प्राप्त हो सके.
•    सीईएमसीए की स्थापना एक क्षेत्रीय केंद्र के रूप में मीडिया एवं प्रोद्योगिकी का सार्थक एवं प्रासंगिक उपयोग बढ़ाने हेतु किया गया.
•    यह आठ देशों – भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, ब्रूनेई, मलेशिया एवं सिंगापुर में मौजूद है.

 

=> राजस्थान सरकार ने वायु गुणवत्ता सूचकांक जाँच हेतु राज वायु मोबाइल ऐप का शुभारम्भ किया

 

राजस्थान सरकार ने 5 जून 2016 को प्रदेश के तीन शहरों जयपुर, जोधपुर और उदयपुर की हवा में प्रदूषण के स्तर की जानकारी और चेतावनी देने हेतु मोबाइल एप राजवायु लॉन्च किया. एप्लिकेशन राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर लॉन्च किया.

राजस्थान ऐसा पहला राज्य है, जिसने राज्य स्तर पर यह एप लॉन्च किया है. इस एप पर प्रदूषण और मौसम के अनुरूप चेतावनी और हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की जाएगी. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

राज वायु ऐप की मुख्य विशेषताएं-

• राज वायु एप्लिकेशन पर उपलब्ध कराई गई सूचना परिष्कृत हवा की गुणवत्ता की निगरानी उपकरण और मौसम सेंसर द्वारा एकत्र आंकड़ों पर आधारित है.

• अनुप्रयोग को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (आरएसपीसीबी)/(RSPCB) भारतीय मौसम विज्ञान के उष्णकटिबंधीय   संस्थान से (आईआईटीएम) ने संयुक्त रूप से डिजाइन किया है.

• यह एप रिहायशी और पर्यटन स्थलों पर हवा की गुणवत्ता और प्रदूषण स्तर के बारे में ओक्साइड्स ऑफ़ सल्फर, नाइट्रोजन (SOx), (NOx), कार्बन मोनो ओक्साइड, ओजोन कणों और पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) की जानकारी उपलब्ध कराएगा.

• यह तापमान, हवा की गति, आर्द्रता, मौसम पूर्वानुमान और परामर्श भी उपलब्ध कराएगा.

• यह एप्लिकेशन वायु गुणवत्ता और मौसम के पूर्वानुमान की प्रणाली रिसर्च (सफ़र-भारत) / (SAFAR-India) पर आधारित है. जो वर्तमान में दिल्ली, मुंबई और पुणे से जुड़ा हुआ है.

• 2017 तक इसकी सेवाओं का अजमेर, अलवर, भिवाड़ी, कोटा और पाली में सहित राज्य के अन्य शहरों में विस्तार किया जाएगा.

प्रोजेक्ट डायरेक्टर के बारे में-

• इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वैज्ञानिक गुफरान बेग मूलत: उदयपुर के ही रहने वाले हैं.

• उदयपुर शहर के प्रदूषण के साथ ही तापमान, आर्द्रता और वायु की दिशा की जानकारी भी मिल पाएगी.

• इससे पहले दिल्ली, मुंबई और पुणे शहर के लिए इस तरह के एप लॉन्च किए गए.

 

=> जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप-2016 की मेजबानी लखनऊ करेगा

 

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने 7 जून 2016 को घोषणा की, कि जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी लखनऊ करेगा.

जूनियर हाकी विश्व कप का आयोजन लखनऊ में 8 से 18 दिसंबर 2016 तक होगा. पहली बार लखनऊ में किसी अंतरराष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जूनियर हाकी विश्व कप जूनियर वर्ग की विश्व की सबसे प्रतिष्ठित हाकी प्रतियोगिता है.

इस टूर्नामेंट में दुनिया की सबसे अच्छी 16 जूनियर पुरुष हाकी टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता का भारत सहित दुनिया के 100 से भी ज्यादा देशों में सीधा प्रसारण किया जाएगा.

महिला जूनियर विश्व कप 24 नवंबर से 4 दिसंबर 2016 तक चिली के सेंटियागो में खेला जाएगा.

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें:

भारत, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंग्लैंड, जर्मनी, जापान, कोरिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और स्पेन हैं.

पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप:

पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप (Men's Junior Hockey World Cup) को रोजर दानेट ट्राफी (Roger Danet Trophy) के रूप में भी जाना जाता है. यह अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (International Hockey Federation) द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता है.

इस प्रतियोगिता को पहली बार फ़्रांस में वर्ष 1979 में आयोजित किया गया था. वर्ष 1985 से इसका आयोजन प्रतिवर्ष चार वर्ष बाद किया जाता है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु आयोजित किए जाने वाले वर्ष में 31 दिसंबर को 21 वर्ष का होना अनिवार्य है.

 

=> बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने इस्तीफा दिया

 

मेरिट घोटाले में फंसे बिहार विद्यालय परीक्षा समित के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने जून 2016 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

लालकेश्वर प्रसाद सिंह के इस्तीफा के ठीक बाद अब सचिव हरिहर नाथ ने भी इस्तीफा दे दिया है.

आनंद किशोर बिहार बोर्ड के नए अध्यक्ष होंगे वहीं अनूप सिन्हा सचिव बनाए जाएंगे.

लालकेश्वर प्रसाद सिंह के बारे में:

•    लालकेश्वर सिंह पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर हैं.

•    इन्हें पटना कॉलेज का प्रिंसिपल भी बनाया गया था.

•    हालांकि, लगातार विवादों में रहने के कारण 6 माह में इन्हें पद छोड़ना पड़ा था.

•    2008 में पटना कॉलेज में इनके खिलाफ हंगामा मचा था.

•    यूनिवर्सिटी से रिटायर होने के बाद इनको राजनीतिक कनेक्शन के तहत 2014 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन का पद मिला था.

 

=> अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने श्रीलंका के लिए 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान की

 

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 7 जून 2016 को श्रीलंका के लिए 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण मंजूर किया. आईएमएफ द्वारा श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को सहायता प्रदान करने हेतु 168 मिलियन अमेरिकी डॉलर पहले ही दिए जा चुके हैं.
आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड द्वारा 36 महीने की विस्तारित निधि सुविधा हेतु श्रीलंका को विशेष निकासी अधिकार प्रदान किया गया.

विशेषताएं
•    इस विषय में 168.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रारंभिक संवितरण तुरंत किया जाएगा.
•    बाकी राशि छह माह की अवधि में दी जाएगी.
•    इसके अतिरिक्त द्विपक्षीय लोन एवं बहुपक्षीय लोन में 650 मिलियन का अतिरिक्त सहयोग दिया जायेगा.
उद्देश्य
•    बाहरी वातावरण और दबाव से उत्पन्न होने वाले भुगतान की आवश्यकताओं में संतुलन बैठाना.
•    नए टैक्स द्वारा राजस्व में बढ़ोतरी करना.
•    अतिरिक्त बजट खर्च का वित्तपोषण करना.
उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आईएमएफ निम्न छह बिन्दुओं पर सुधार करेगी:
•    राजकोषीय समेकन
•    राजस्व जुटाना
•    सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन में सुधार
•    राज्य उद्यम सुधार
•    लचीला मुद्रास्फीति एक लचीली विनिमय दर व्यवस्था के तहत लक्षित करने के लिए संक्रमण
•    व्यापार और निवेश के शासन में सुधार
पृष्ठभूमि
श्रीलंका के पास 578.8 मिलियन एसडीआर कोटा है. श्रीलंका 29 अगस्त 1950 को आईएमएफ का सदस्य बना था.

 

=> ग्रीन कांसेप्ट आधारित स्टेट डाटा सेंटर का शुभारंभ करने वाला हिमाचल प्रदेश पहला राज्य बन गया

 

हिमाचल प्रदेश 5 जून 2016 को स्टेट डाटा सेंटर (एसडीसी) शुभारंभ करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया. केंद्र का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला किया.
एसडीसी को ग्रीन कांसेप्ट की अवधारणा के आधार पर डिजाइन किया गया है. स्टेट डाटा सेंटर एकीकृत डेटा बेस के माध्यम से 101 लोगों को उन्मुख सेवा ऑनलाइन की पेशकश करेगा.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सभी सरकारी विभागों को ई-शासन अनुप्रयोगों हेतु एसडीसी का उपयोग करने के निर्देश दिए. 
विभागीय अनुप्रयोग नि:शुल्क एसडीसी पर एकत्रित कली जा सकते हैं. हिमस्वान (HIMSWAN) के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालयों को कनेक्टिविटी उपलब्ध करायी जा सकती है.

स्टेट डाटा सेंटर के प्रमुख बिंदु-
• एसडीसी को लांच करने में 58 करोड़ रुपये व्यय किया गया. 
• केंद्र विभिन्न विभागों की वेबसाइटों का एकीकरण करेगा.
• एकीकृत डेटा बेस के माध्यम से सभी सेवाएं सुलभ हो सकती हैं. इससे बुनियादी ढांचे के निर्माण पर खर्च होने वाले समय और पैसा की बचत होगी.
• एसडीसी से सरकारी खजाने पर बोझ कम होगा और विभिन्न विभागों के ऑनलाइन डेटाबेस को एक ही समय में एकीकृत करने में मदद करेगा.
• भविष्य में यह सरकारी विभागों को नागरिक सेवाओं का लाभ आम लोगों के बीच और अधिक सुगमता से पहुंचाएगा. जिससे लोग लाभ उठा सकते हैं.  
• इसे राज्य के अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्टेट ऑफ़ आर्ट तकनिकी का उपयोग करके स्थापित किया गया है.
• देश में यह पहला एसडीसी है जिसे बिजली की आवश्यकता को कम करने और बिजली के उपयोग की दक्षता को बढ़ाने हेतु ग्रीन कांसेप्ट की अवधारणा के आधार पर बनाया गया है.

 

=> मोदी सरकार द्वारा प्रारम्भ शीर्ष 30 कार्यकर्मों की सूची

 

राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार (राजग) ने 26 मई 2014 को सत्ता में आने के बाद से वित्तीय समावेशन, बुनियादी ढांचें का विकास तथा दलित उत्थान आदि क्षेत्रों में सशक्त पहल हेतु कई योजनाओं की शुरुआत की. उनमें से मुख्य 30 का विवरण प्रस्तुत है.

मोदी सरकार द्वारा विगत दो वर्षों में आरम्भ की गयी 30 महत्वपूर्ण योजनायें-

क्रमसंख्या.

योजनायें (शुभारम्भ तिथि)

उद्देश्य और सुविधाएँ

1.

प्रधानमंत्री जन धन योजना (28 अगस्त 2014

  • 100% वित्तीय समावेशन हासिल करने हेतु
  • 22 करोड़ खाते खोले गए.
  • स्लोगन-मेरा खाता भाग्य विधाता

2.

 

दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना (25 सितम्बर 2014)

 

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीबी कम करने के लिए

आजीविका के अवसर एवं कौशल विकास के माध्यम से इसे हासिल किया

ग्रामीण विकास एवं आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित

3.

 

सबके लिए आवास योजना –शहर (25 जून 2015)

सभी पात्र व्यक्तियों  को 2022 तक आवास उपलब्ध कराना

इसके अलावा इसे सरदार पटेल शहरी आवास मिशन भी कहा जाता है

एक केन्द्र प्रायोजित योजना है और इसके 4 घटक हैं

4.

डिजिटल भारत (26 अगस्त 2014)

डिजिटल सशक्त अर्थव्यवस्था का ज्ञान प्राप्त करने के लिए

राष्ट्रीय ई-शासन योजना का परिष्कृत संस्करण

1 लाख करोड़ रुपये की योजना और 9 प्रभावित क्षेत्रों में

5.

मेक इन इण्डिया (25 सितम्बर 2014)

भारत को एक वैश्विक विनिर्माण हब बनाने के लिए

विनिर्माण क्षेत्र का 10% से अधिक का विकास करने के लिए

प्रति वर्ष 1 करोड़ रोजगार पैदा करेगा

6.

स्किल इण्डिया (15 जुलाई 2015)

कौशल विकास के प्रयासों को फास्ट ट्रैक करने के लिए

एक समग्र संस्थागत ढांचा प्रदान करता है

2022 तक 300 मिलियन लोग कुशल हो जायेंगें

चार पहल का शुभारंभ किया गया

7.

 

मुद्रा बैंक योजना (8 अप्रैल 2015)

माइक्रो इकाइयों के विकास और पुनर्वित्त एजेंसी लिमिटेड के लिए कार्य करती है.

50000 से 10 लाख रुपये तक का लोगों को ऋण उपलब्ध कराती है.

इसकी तीन श्रेणियां  शिशु, किशोर व तरुण है

8.

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना(25 जुलाई 2015)

ग्रामीण विद्युतीकरण 100% प्राप्त करने के लिए

सम्मिलित राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना

76000 करोड़ रुपए का परिव्यय

9.

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (2 जुलाई 2015)

2020 तक पानी की क्षमता प्राप्त करने के लिए

मौजूदा कार्यक्रमों को एक साथ जोड़ने  के माध्यम से हासिल किया जाएगा

2015-20 के लिए 50000 करोड़ रुपए का परिव्यय

10.

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (19 फ़रवरी 2015)

कृषि उत्पादकता में सुधार

उचित पोषक तत्वों का उपयोग करके हासिल

स्लोगन: स्वस्थ धरा खेत हरा

11.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (22 जनवरी 2015)

लिंगानुपात में गिरावट के मुद्दे के समाधान के लिए

बालिकाओं के जन्म पर जश्न मनाने और उसे शिक्षा सक्षम करने के लिए

अब तक 2 चरणों में 161 जिलों में इसका चयन किया गया

12.

मिट्टी तेल के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना(1 अप्रैल 2016)

पीडीएस के माध्यम से मिट्टी  तेल के वितरण में लीकेज प्लग करने के लिए

सब्सिडी की राशि लाभार्थी खातों में स्थानांतरित करने हेतु

8 राज्यों के चयनित 26 जिलों में लागू

13.

स्वच्छ भारत मिशन (2 अक्टूबर 2014)

2019 तक भारत को 100% खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए

मैला ढोने की प्रथा का उन्मूलन भी इसका एक हिस्सा है

इसका मुख्य फोकस व्यवहार परिवर्तन पर है

14.

स्वर्ण भारत योजना (5 नवंबर 2015)

घरेलू भंडार के उपयोग द्वारा सोने के आयात को कम करने के लिए

तीन स्वर्ण संबंधित योजनाएं हैं

गोल्ड मुद्रीकरण और गोल्ड बॉन्ड योजनाएं और भारतीय सोने के सिक्के इसमें शामिल हैं.

15.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (9 मई 2015)

यह एक दुर्घटना बीमा योजना है

यह दुर्घटना के कारण मृत्यु और विकलांगता को कवर करता है

12 रुपये के प्रीमियम से  1-2 लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान करता है

16.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (9 मई 2015)

जरूरतमंदों को जीवन बीमा प्रदान करने के लिए

330 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान करता है

जीवन बीमा निगम द्वारा प्रशासित

17.

अटल पेंशन योजना (9 मई 2015)

काम कर रहे गरीबों की बुढ़ापा इनकम सुरक्षा बढ़ाने के लिए

पीएफआरडीए द्वारा प्रशासित राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से जुड़ा हुआ

प्रति माह 1000 5000 रुपये के बीच निश्चित पेंशन मिलेगा

18.

स्मार्ट सिटी मिशन (25 जून 2015)

शहरी क्षेत्रों को और अधिक रहने योग्य और समावेशी बनाने के लिए

शहरी बुनियादी ढांचे के निर्माण पर फोकस करना

2015-20 के दौरान 48000 करोड़ रुपए का परिव्यय

19.

अमरुत योजना (25 जून 2015)

अमरुत- कायाकल्प और शहरी विकास के लिए अटल मिशन

500 कस्बों और शहरों में बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए

जनसंख्या और लोकप्रियता के आधार पर शहरों का चयन

2015-20 के लिए 50000 करोड़ रुपए का परिव्यय

20.

हृदय योजना (21 जनवरी 2015)

हृदय - विरासत विकास और संवर्धन योजना

विरासत स्थलों के समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए

चरण 1 में 500 करोड़ रुपये  की लागत से 12 शहरों को विकसित किया जाएगा

21.

नमामि गंगा योजना (14 मई 2015)

यह एक एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन है

इसका मुख्य फोकस प्रदूषण नियंत्रण और सामाजिक-आर्थिक विकास पर है

राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण के तहत कार्यान्वित

22.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (18 फ़रवरी 2016)

यह एक नयी कृषि बीमा योजना है

मौजूदा योजनाओं की  कमियों पर काबू

खरीफ फसल पर 2016 से लागू किया जाएगा

इसका  प्रीमियम - 2% (खरीफ), रबी (1.5%) और वाणिज्यिक फसलों (5%)

23.

सांसद आदर्श ग्राम योजना (11 अक्टूबर 2014)

ग्राम स्वराज के आदर्श का एहसास करने के लिए

एमपीएलएडीएस के तहत ग्राम विकास योजना

1 आदर्श ग्राम मार्च 2016 तक तथा 3 आदर्श ग्राम मार्च 2019 तक

24.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए इंद्रधनुष योजना (अगस्त 2015)

यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के ढांचें में सुधार करने के लिए है

सुधार की सात रणनीतियां इसमें शामिल हैं

बैंक बोर्ड ब्यूरो तथा संरचनात्मक सुधारों की स्थापना भी इसमें शामिल है

25.

टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष (25 दिसंबर 2015)

2020 तक सभी बच्चों के लिए पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु

7 घातक बीमारियों के लिए कवरेज

26.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुरबन मिशन (21 फरवरी 2016)

स्मार्ट शहरों की लाइन पर स्मार्ट गांव विकसित करने के लिए

3 वर्षों में 300 समूह विकसित

5142 करोड़ रुपए का परिव्यय

27.

प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना (1 मई 2016)

5 करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए

1600 रुपये प्रति परिवार को वित्तीय सहायता

3 साल के लिए 8000 करोड़ रुपये का आवंटन

28.

 

स्टैंड अप इण्डिया,स्टार्ट अप इण्डिया (15 अगस्त 2015)

स्टार्ट-अप हेतु बैंक वित्त पोषण को बढ़ावा देने के लिए

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं पर लागू

उद्यमिता और रोजगार सृजन में मदद मिलेगी

29.

नई मंज़िल योजना (8 अगस्त 2015)

अल्पसंख्यकों के शैक्षिक व आजीविका की जरूरत है का पता करने के लिए

इसका मुख्य फोकस 17-35 आयु वर्ग के कौशल विकास पर होगा

30.

सेतु भारतम  परियोजना (4 अप्रैल 2016)

2019 तक राष्ट्रीय राजमार्ग को रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त बनाने के लिए

208 आरओबी का निर्माण किया जाएगा

10200 करोड़ रुपए का परिव्यय

 

 

=> फेसबुक इंडिया के नए एमडी उमंग बेदी नियुक्त

 

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने 7 जून 2016 को‍ एडोब के पूर्व एक्‍जीक्‍युटि‍व उमंग बेदी को इंडि‍या ऑपरेशंस का मैनेजिंग डायरेक्‍टर नि‍युक्‍त कि‍या है. बेदी यह पद जुलाई से संभालना शुरू करेंगे.

फेसबुक के अनुसार उमंग बेदी टॉप क्‍लाइंट्स और रीजनल एजेंसि‍यों के साथ स्‍ट्रैटजि‍क रि‍लेशनशि‍प की अगुवाई करेंगे.
उन्होंने कि‍र्ति‍गा रेडी की जगह ली है.

कि‍र्ति‍गा रेडी को अमेरिका में मेलनो पार्क स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर में फेसबुक ग्लोबल में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. 

कौन हैं उमंग बेदी

  • पुणे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग ग्रैजुएट उमंग बेदी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के भी एल्युमनी भी हैं.
  • उन्हें 2014 में इंडियन हॉटेस्ट बिजनेस लीडर अवॉर्ड में '40 अंडर 40' से नवाजा गया.
  • बेदी को सेल्स, मार्केटिंग और पार्टनरशिप के नेतृत्व का दो दशकों से ज्यादा का अनुभव है. वो एडोब दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रबंध निदेशक थे.

फेसबुक का उद्देश्य भारतीय मार्केट-

  • अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा फेसबुक भारत में यूज किया जाता है. यहां लगभग 150 मिलियन मासिक सक्रिय यूजर्स हैं.
  • फेसबुक के मुताबिक इंडिया में 6.9 करोड यूजर्स रोजाना फेसबुक यूज करते हैं.
  • इनमें से 6.4 करोड़ यूजर्स मोबाइल से फेसबुक एक्सेस करते हैं.
  • मार्च 2016 के आंकड़े बताते हैं कि दुनिया भर में 159 करोड़ एक्टिव फेसबुक यूजर्स हैं