29-30 Nov 2014 Hindi

नेपालकीराजधानीकाठमांडूमें 18वांसार्कशिखरसम्मेलनसंपन्न

29-NOV-2014

  • नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित 18वां सार्क शिखर सम्मेलन 27 नवंबर 2014 को संपन्न हो गया. इस दो दिवसीय सम्मेलन में काठमांडू घोषणा पत्र जारी किया गया और सार्क ऊर्जा सहयोग ढांचागत समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.
  • शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं ने ऊर्जा सहयोग के सार्क ऊर्जा सहयोग समझौते, सार्क क्षेत्रीय रेलवे समझौते और सार्क मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर किए. सार्क के आठ सदस्य देशों के नेताओं ने आर्थिक एकीकरण आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया. नेपाल द्वारा प्रस्तुत किया गया सार्क ऊर्जा सहयोग ढांचागत समझौते का उद्देश्य दक्षिण एशियाई क्षेत्र में एकीकरण बिजली नेटवर्क के निर्माण को तेज़ करना और सदस्य देशों के बीच बिजली आपूर्ति को साकार करना है.
    वर्ष 2014 के शिखर सम्मेलन का विषय ‘शांति और समृद्धि के लिए एकजुट होना’ (डीपर इंटीग्रेशन फॉर पीस एंड प्रोसपेरिटी) था. शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के बीच पूरे क्षेत्र में आसान पारगमन-परिवहन के लिए संपर्क बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया. नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने शिखर सम्मेलन की मेजबानी की.
  • यह शिखर सम्मेलन तीन वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित हुआ. पिछला शिखर सम्मेलन मालदीव में वर्ष 2011 में आयोजित किया गया. 19वां सार्क शिखर सम्मेलन वर्ष 2016 में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित होना हैं.
  • सार्क के बारे में
    दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) दक्षिण एशिया के आठ देशों का आर्थिक और राजनीतिक संगठन हैं. इसकी स्थापना 8 दिसम्बर 1985 को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान द्वारा मिलकर की गई थी. अप्रैल 2007 में संघ के 14वें शिखर सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान इसका आठवा सदस्य बन गया. इसके अलावा इस संगठन में अमरीका, चीन, आस्ट्रेलिया, दक्षिणी कोरिया सहित कुल आठ देश और यूरोसंघ पर्यवेक्षक का दर्जा रखते हैं. सार्क के सदस्य देशों की जनसंख्या (लगभग 1.5 अरब) दुनिया की जनसंख्या का 21 प्रतिशत है. सार्क देशों का क्षेत्रफल दुनिया के क्षत्रफल का 3 प्रतिशत है.

फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी चैंपियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बनें

29-NOV-2014

  • अर्जेन्टीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी 26 नवंबर 2014 को चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बनें. उन्होंने एपोएल निकोसिया के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना 72वां गोल किया. बार्सिलोना की कप्तानी कर रहे मेसी ने 37वें मिनट में टीम का दूसरा गोल किया. इससे पहले लुईस सुआरेज ने टीम के लिए पहला गोल दागा था.
  • मेसी ने राउल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने रीयाल मैड्रिड के लिए 142 मैचों में 71 गोल किए थे. वहीं शाल्के और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 70 गोल हो चुके हैं. मेसी ने राउल से 51 मैच कम खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया.
  • लियोनल मेसी 23 नवंबर 2014 को स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ में सर्वाधिक गोल करने वाले भी खिलाड़ी बनें थे. उन्होंने टेल्मो जारा का 251 ला लीगा गोल का 59 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने स्पेनिश ला लीगा में बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए सेविला के खिलाफ 5-1 की जीत में तीन गोल किये. उनके खाते में अब कुल 289 मैचों में 253 गोल हैं. इससे पूर्व कुल 251 गोल का रिकॉर्ड 'एथलेटिक बिलबाओ' के स्ट्राइकर टेल्मो जारा के नाम था. जारा ने वर्ष 1940 से वर्ष 1955 के बीच यह उपलब्घि हासिल की

केंद्र सरकार ने 43 देशों के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन स्कीम शुरु की

29-NOV-2014

  • केंद्र सरकार ने भारत की यात्रा पर आने वाले विदेशी यात्रियों को आगमन पर पर्यटन वीजा (टीवीओए) सुविधा को आसान बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन स्कीम या ई–वीजा की शुरुआत 27 नवंबर 2014 को की. यह योजना भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 43 देशों के लिए उपलब्ध है.
  • इलेक्ट्रॉनिकट्रैवलऑथराइजेशनस्कीमकेबारेमें
    •    इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन स्कीम या ई–वीजा की सुविधा उन विदेशी यात्रियों को मिलेगी जो मनोरंजन, पर्यटन स्थलों के भ्रमण, अल्प अवधि वाले चिकित्सा उपचारों, आकस्मिक व्यापार यात्राओं, दोस्तों एवं रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए यात्रा करना चाहते हैं. यह वीजा अन्य किसी उद्देश्य के लिए मान्य नहीं होगा. 
    •    यह सुविधा ईटीए के अनुमोदन की तारीख से 30 दिनों के भीतर भारत में प्रवेश की अनुमति देगा और भारत आगमन की तिथि से 30 दिनों तक की अवधि के लिए मान्य होगा. 
    •    यह सुविधा एक ही कैलेंडर वर्ष में दो बार से अधिक नहीं दी जाएगी और यह भारत के नौ हवाई अड्डों–दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, तिरुअनंतपुरम, कोच्चि और गोवा पर उपलब्ध होगी. 
    •    विदेशी यात्री या पर्यटक भारतीय मिशन में गए बगैर भारतीय वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और वे वीजा फीस का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं. 
    •    एक बार वीजा अनुमोदित हो गया तो आवेदक को एक ईमेल मिलेगा जिसमें आवेदक को भारत यात्रा के लिए अधिकृत करने की बात लिखी होगी और भारत आगमन पर यात्रि को यह अधिकृत पत्र आव्रजन अधिकारियों को दिखाना होगा जिस पर वे भारत में प्रवेश की मुहर लगाएंगे. 
    •    निम्नलिखित 43 देशों के यात्रियों को यह सुविधा भारत पर्यटन के लिए 30 दिनों की अल्पअवधि हेतु उपलब्ध है.
    •    ये देश हैं– ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कंबोडिया, कुक आईलैंड्स, जिबूती, माइक्रोनेशिया, फिजी, फिनलैंड, जर्मनी, इंडोनेशिया, इस्राइल, जापान, जॉर्डन, केन्या, टान्गो गणराज्य, लाओस, लक्समबर्ग, मॉरिशस, मैक्सिको, म्यांमार, न्यूजीलैंड, नियू, नॉर्वे, ओमान, फिलिस्तीन, पापुआ एवं न्यू गिनी, फिलिपींस, रिपब्लिक ऑप किरिबाती, दक्षिण कोरिया, रिपब्लिक ऑफ मार्शल आईलैंड्स, रिपब्लिक ऑफ नाउरु, रिपब्लिक ऑफ पलाउ, रुस, सामोआ, सिंगापुर, सोलोमन द्वीप, थाइलैंड, तुवालु, यूएई, यूक्रेन, यूएसए, वियतनाम और वानुआतु. 
    •    हालांकि यह सुविधा पाकिस्तान, सूडान, अफगानिस्तान, इरान, ईराक, नाइजीरिया, श्रीलंका और सोमालिया के नागरिकों के लिए नहीं है

विश्व स्वर्ण परिषद और आईआईएम अहमदाबाद भारतीय स्वर्ण केंद्र की स्थापना हेतु मिल कर काम करने पर सहमत

29-NOV-2014

  • विश्व स्वर्ण परिषद और भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम) घरेलू स्वर्ण उद्योग के सभी पहलुओं पर शोध करने के लिए भारतीय स्वर्ण नीति केंद्र की स्थापना हेतु मिल कर काम करने पर सहमत हुए. इस फैसले की घोषणा 26 नवंबर 2014 को डब्ल्यूजीसी और आईआईएमए ने की. 
    इस केंद्र का उद्देश्य भारत अपने स्वर्ण भंडार का प्रयोग उन्नत विकास, रोजगार, सामाजिक समावेश और आर्थिक समृद्धि के लिए कैसे करे, इस पर अंतर्दृष्टि विकसित करना है.
  • केंद्र प्रायोगिक शोध अनुप्रयोग हेतु इसका आयोजन करेगा और इसका इस्तेमाल सभी हितधारक प्रभावी स्वर्ण पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने में कर सकते हैं. साथ ही यह नवीन अनुसंधान के जरिए स्वर्ण उद्योग को नए समाधान एवं दृष्टिकोण भी प्रदान करेगा.
  • यह केंद्र आईआईएमए के परिसर में स्थित होगा और दिसंबर 2014 से अपना काम शुरु कर देगा. यह डब्ल्यूजीसी अनुदान द्वारा वित्त पोषित होगा और स्वतंत्र रूप से काम करेगा

बोईंग ने भारत को छठा समुद्री गश्ती विमान पी-81 सौंपा

29-NOV-2014

  • अमेरिकी कंपनी बोइंग ने 24 नवंबर 2014 को छठा P-8I समुद्री गश्ती विमान भारत को सौंप दिया. तमिलनाडु के रजाली नौसेना वायु स्टेशन पर यह 25 नवंबर 2014 को पहुंचा. पी-81 (P-8I)P-8I लंबी दूरी का समुद्री गश्ती एवं पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान है. यह भारतीय नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पांच अन्य P-8I विमानों में शामिल होगा. छठे P-8I विमान की डिलीवरी भारतीय नौसेना और बोइंग के बीच वर्ष 2009 में हुए आठ–विमानों के सौदे के तहत की गई. यह सौदा 12000 करोड़ रुपयों का था. इसमें से तीन–तीन विमानों की डिलीवरी वर्ष 2013 और 2014 में की जानी थी. शेष दो विमानों की डिलीवरी वर्ष 2015 में होनी है.
  • पी-81 (P-8I) विमानोंकेबारेमें
  • P-8I विमान बोईंग 737 वाणिज्यिक हवाई जहाजों की अगली पीढ़ी पर आधारित है. यह अमेरिकी नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे P-8A पोसीडन का एक संस्करण है.
  • यह समुद्री टोही के लिए विदेशी एवं स्वदेशी सेंसरों, पनडुब्बी–रोधी संचालन एवं इलेक्ट्रॉनिक खुफिया मिशन से सुसज्जित है.
  • इसे नवीनतम सेंसरों एवं पनडुब्बी रोधी एवं सतह–रोधी हथियारों के साथ एकीकृत किया गया.

"एम.बी.ए. चैंपियन" प्रतियोगिता अपने अंतिम पड़ाव की ओर !

29-NOV-2014

  • रु 1,00,000 कीनगदएम.बी.स्कालरशिपजीतनेकामौका
    नई दिल्ली: भारत की नंबर-1 शिक्षा वेबसाइट जागरणजोश डाट कॉम द्वारा अक्टूबर महीने में शुरू की गयी एम.बी.ए. चैंपियन" प्रतियोगिता अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है | छात्र प्रतियोगिता में 30 नवंबर 2014 तक पंजीकरण कर प्रतियोगिता के प्रथम चरण अर्थात जागरणजोश डॉट कॉम पर ऑनलाइन क्वालीफ़ायर टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं | एम.बी.ए. चैंपियन’ प्रतियोगिता में अब तक हजारों छात्र हिस्सा ले चुके हैं | गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से एम.बी.ए में प्रवेश हेतु तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कुल  एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप जीतने का सुनहरा अवसर है।
    ‘एम.बी.ए. चैंपियन’ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तथा अन्य जानकारी के लिए लॉग-ऑन करें: www.mbachampion.in 
    छात्र 02233598582 पर मिस कॉल देकर भी इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। SMS के द्वारा प्रतियोगिता में रजिस्टर करने के लिए छात्र MBACHAMPअपना नाम लिखकर 57272 पर भेजें। उदहारण के तौर पर अगर आपका नाम Ashish Kumar Sharma है, तो "MBACHAMP Ashish Kumar Sharma" लिखकर 57272 पर SMS करें। शुल्क लागू।

भारत और चीन के बीच संयुक्त सैनिक अभ्यास "हैंड-इन-हैंड 2014" संपन्न

29-NOV-2014

  • भारत और चीन के बीच चौथे संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास हैंड इन हैंड 25 नवंबर 2014 को पुणे की औंध सैनिक छावनी में संपन्न हो गया. इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद के माहौल की पृष्ठभूमि में दोनों देशों की सेनाओं को एक दूसरे की कार्य संचालन प्रक्रिया से अवगत कराना था. भारत और चीन के बीच चौथे संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास की शुरुआत 17 नवंबर 2014 को हुई थी.
  • इससे पहले, 16 नवंबर को 13 ग्रुप आर्मी, चेंगदु सैनिक क्षेत्र की चीनी टुकड़ी चीन से सीधा लोहेगांव वायुसैनिक अड्डे पर उतरी. दो आईएल- 76 विमानों में इनके साथ पैदल सेना की एक कंपनी और अन्य कर्मचारी भी पहुंचे. 12 दिन का यह अभ्यास बाधाओं से निपटने, विशेष हेलीबोर्न ऑपरेशन, विभिन्न हथियारों को चलाने, विस्फोटक सामग्री के प्रबंधन तथा विद्रोही और आतंकवादी गतिविधियों में घेरो और तलाशी कार्रवाई पर केन्द्रित था.
  • इस समारोह की शुरूआत औंध सैनिक शिविर में परेड ग्राउंड पर हुई. इसमें भारतीय सेना के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बॉबी मैथ्यूज, और पीपल्स लिबरेशन आर्मी की चेंगदु सैनिक कमान के उप कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल श्री चेंग युवान के अलावा दोनों देशों के अनेक वरिष्ठ सैनिक अधिकारी शामिल हुए.
    इस प्रशिक्षण का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच विश्वास बढ़ाना था

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का 25 वर्ष की आयु में निधन

29-NOV-2014

  • ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का घरेलू मैच के दौरान सिर में लगी चोट के कारण 27 नवंबर 2014 को निधन हो गया. फिलिप ऑस्ट्रेलिया में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के मैच के दौरान सीन एबोट की बाउंसर से घायल होने के बाद 25 नवंबर 2014 को कोमा में चले गए थे.
  • फिलिप ह्यूज को शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के लिए साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान तेज गेंदबाज सीन एबॉट की एक बाउंसर सिर पर लगी थी. इस हादसे के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी और उन्हें इलाज के लिए सेंट विंसेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद अस्पताल में उनका ऑपरेशन भी किया गया. ऑपरेशन के बाद भी वो लगातार कोमा में थे.
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैच खेल चुके ह्यूज टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए खेल रहे थे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क के चोटिल होने की स्थिति में टीम को एक बल्लेबाज की जरूरत थी. उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें चार दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता था. चोटिल होने से पहले वह 116 गेंद खेलकर 9 चौकों की मदद से 63 रन बना चुके थे. उनके घायल होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ह्यूज के सम्मान में शेफील्ड शील्ड के मौजूदा दौर के मैच को रद्द कर दिया गया.
  • क्रिकेटकेमैदानपरकिसीखिलाड़ीकीमौतकीयहपहलीघटनानहींहैअन्यघटनाएें
  • भारतीय क्रिकेटर रमन लाम्बा ने वर्ष 1998 में एक बांग्लादेशी गेंदबाज की गेंद कनपटी पर लगने के कारण दम तोड़ दिया था. वह 38 वर्ष के थे.
  • दक्षिण अफ्रीका के 32 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी डेरेन रान्डेल का दक्षिण अफ्रीका के घरेलू मैच में एक पुल शॉट लगाने के प्रयास में सिर पर गेंद लगने के कारण निधन हो गया.
  • पाकिस्तानी विकेटकीपर अब्दुल अजीज को वर्ष 1958-59 में कायदे आजम ट्रॉफी फाइनल के दौरान छाती पर गेंद लगी थी. अस्पताल ले जाते समय 17 वर्षीय अजीज की मौत हो गई थी.
  • भारत के पूर्व कप्तान नारी कांट्रेक्टर को 1961-62 सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाज चार्ली ग्रिफीथ की गेंद सिर में लगी थी. उनके दिमाग की एक से अधिक आपात सर्जरी हुई और वह फिर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सके.
  • इसके अलावा समरसेट के खिलाफ अभ्यास मैच में आंख में चोट लगने के कारण दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर मार्क बाउचर को वर्ष 2012 में क्रिकेट से सन्यास लेना पड़ा था.
  • पाकिस्तान के 22 वर्षीय खिलाड़ी जुल्फिकार भट्टी की वर्ष 2013 में एक घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए सीने पर गेंद लगने के कारण निधन हो गया.
  • इंग्लैंड के 33 वर्षीय खिलाड़ी रिचर्ड ब्यूमोंट वर्ष 2012 में एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने की वजह से मैदान पर गिर पड़े जिन्हें बाद में अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.
  • इंग्लैंड के 72 वर्षीय अंपायर जेनकींस एक लीग मैच के दौरान अंपायरिंग करते समय क्षेत्ररक्षक द्वारा फेंकी गेंद से घायल हो गए जिसके बाद वह कभी अपनी चोटों से उबर नहीं पाए.
  • पाकिस्तान के 54 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी वसीम राजा का वर्ष 2006 में बकिंघमशायर खेलते समय दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया.
  • इंग्लैंड के 30 वर्षीय इयान फोली वर्ष 1993 में डर्बीशायर के खिलाफ एक घरेलू मैच में बल्लेबाजी करते समय आंख के नीचे गेंद लग जाने के कारण चोटिल हो गए और अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हौ गई.
  • इंग्लैंड के 34 वर्षीय क्रिकेटर विल्फ़ स्लेक की वर्ष 1989 में गाम्बिया के बांजुल में एक घरेलू मैच के दौरान रहस्यमयी मृत्यु हो गई. डॉक्टर उनकी मौत के कारण का पता लगाने में असमर्थ रहे.
  • इंग्लैंड के 56 वर्षीय क्रिकेटर एंडी डुकेट की वर्ष 1942 में लॉर्ड्स में एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया.
  • इंग्लैंड के 25 वर्षीय क्रिकेटर जॉर्ज समर्स का वर्ष 1870 में लॉर्ड्स में एमसीसी के खिलाफ नॉटिंघमशायर के लिए बल्लेबाजी करते हुए सिर पर गेंद लग जाने की वजह से निधन हो गया.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की

29-NOV-2014

  • पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने पटना में 27 नवंबर 2014 को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की. राजभवन में उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रेखा एम दोषित ने त्रिपाठी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के पास अब बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. वह डॉ डी वाई पाटिल का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 26 नवंबर 2014 को समाप्त हो गया. केशरी नाथ त्रिपाठी को जुलाई 2014 में पश्चिम बंगाल का 22वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
  • त्रिपाठी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव और विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी, कई मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. यह व्यवस्था बिहार के लिए पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति तक जारी रहेगी.
  • विदित हो कि राज्यपाल की नियुक्ति, भारत के संविधान के ‘अनुच्छेद 158’ के तहत राष्ट्रपति द्वारा की जाती है. राज्यपाल का कार्यकाल 5 वर्ष होता है. राज्यपाल भारत के राज्यों के सांवैधानिक प्रमुख होते हैं. ये अपने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी होते हैं. इनकी स्थिति राज्य में वहीं होती है, जो केन्द्र में राष्ट्रपति की होती है. संविधान के अनुच्छेद 153 में यह कहा गया है कि एक राज्यपाल एक या एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है.
    केशरी नाथ त्रिपाठी के बारे में
    संविधान विशेषज्ञ त्रिपाठी का जन्म इलाहाबाद में हुआ था और उन्होंने वर्ष 1956 से वर्ष 2014 तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय में वकालत की. वह तीन बार- वर्ष 1991, वर्ष 1997 और वर्ष 2002 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रहे.

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज मनोज कुमार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित

29-NOV-2014

  • मुक्केबाज मनोज कुमार को 26 नवंबर 2014 को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंदा सोनवाल ने वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया.
  • गौरतलब है कि मनोज ने दिल्ली उच्च न्यायालय में इस संबंध में केस दायर किया था. मनोज यह केस जीत गए जिसके बाद खेल मंत्रालय को इस पुस्कार के लिए मनोज के नामांकन को स्वीकार करना पड़ा.
  • मनोज कुमार को अर्जुन पुरस्कार देने का फैसला मनोज कुमार द्वारा कपिल देव के नेतृत्व वाली चयन समिति द्वारा तैयार अर्जुन पुरस्कार सूची को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती देने के बाद आया. मनोज की जगह मुक्केबाज जय भगवान को अर्जुन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था. मंत्रालय ने अदालत में स्वीकार किया कि मनोज का नाम शुरू में समिति द्वारा पुरस्कार के लिए विचार नहीं किया गया था. उन्हें यह गलतफहमी रही कि मनोज डोपिंग मामले में शामिल थे.
  • मनोज कुमार के बारे में 
    मनोज कुमार भारतीय मुक्केबाज हैं. उन्होंने वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में लाईट वेल्टरवेट श्रेणी में एक स्वर्ण पदक जीता था. मनोज वर्ष 2013 की एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं. वर्ष 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.

मैक्सिकों के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता रॉबर्टो गोमेज़बालोनोस का 85 वर्ष की आयु में निधन

29-NOV-2014

  • मैक्सिकों के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता रॉबर्टो गोमेज़ बालोनोस का 28 नवंबर 2014 को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. रॉबर्टो गोमेज़ बालोनोस को केस्पिरेटो के नाम से भी जाना जाता था. रॉबर्टो गोमेज़ ने टेलीविजन कार्यकर्म ‘द बॉय फ्राम द एट’ की पटकथा लिखीं और टेलीविजन पात्र एल चावो डेल ओको की भूमिका भी निभाई जिसने लाखों लैटिन अमेरिकी बच्चों की एक पीढ़ी को परिभाषित किया.
  • रॉबर्टोगोमेज़बोलानोस (केस्पिरेटोकेबारेमें
    •    रॉबर्टो गोमेज़ बोलानोस मैक्सिकन पटकथा लेखक, अभिनेता, हास्य अभिनेता, फिल्म निर्देशक, टेलीविजन निर्देशक, नाटककार, गीतकार, और लेखक थे.
    •    गोमेज़ बोलानोस का जन्म 21 फ़रवरी 1929 को मैक्सिको सिटी में हुआ था.
    •    रॉबर्टो गोमेज़ ने वर्ष 1971 में टेलीविजन कार्यकर्म ‘द बॉय फ्राम द एट’ की पटकथा लिखीं और उसमें भूमिका भी निभाई.
    •    रॉबर्टो ने 1950 के दशक में अपना कैरियर शुरू किया. उन्होंने सैकड़ों टेलीविजन एपिसोड, 20 फिल्में और थिएटर प्रोडक्शन लिखे जिन्होंने रिकार्ड दर्शकों को आकर्षित किया.